यूपी: रेलवे लाइन पर मिला किशोरी का शव, रेप बाद हत्या की आशंका
यूपी के महोबा से सामने आया है एक सनसनीखेज मामला. एक लड़की की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है.
महोबा: यूपी के महोबा से सामने आया है एक सनसनीखेज मामला. एक लड़की की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. पुलिस को लग रहा है कि ये हत्या है और कत्ल से पहले लड़की के साथ रेप भी किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से सोमवार को पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया है. पुलिस ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र दूबे ने कहा कि रहलिया गांव के पास महोबा-खजुराहो रेल लाइन से पुलिस को एक अज्ञात किशोरी का अर्धनग्न शव मिला है.
प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर उसका शव रेल पटरी पर फेंका गया हो, जिससे दुर्घटना साबित हो सके. उन्होंने कहा कि किशोरी की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.