नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर 62 के एक अपार्टमेंट में 25 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत युवती निजी मोबाइल कंपनी में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर निवासी अंजली राठौर नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी.


अंजली अपार्टमेंट से सुबह नीचे टहलने के लिए उतरी थी


अंजली सेक्टर 62 में गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि अंजली अपार्टमेंट से सुबह नीचे टहलने के लिए उतरी थी. इसी दौरान एक युवक सोसाइटी में घुसकर युवती को गोली मारकर फरार हो गया.


यह भी पढ़ें : पुराने भोपाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, CM चौहान ने चेताया 


लड़कियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया


गोली लगने के बाद अंजली के साथ रहने वाली लड़कियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक ने युवती के सिर में पीछे से गोली मारी है.


गोली मारने वाला युवक लाजपत नगर का रहने वाला है


पुलिस ने अंजली के साथ रहने वालों से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि गोली मारने वाला युवक लाजपत नगर का रहने वाला है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था और आरडब्ल्यूए के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठे हैं.


यह भी पढ़ें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'