नई दिल्ली/जमशेदपुर : रेल मंत्री की तत्परता का एक और उदाहरण देखने को मिला है. एक महिला यात्री के ट्वीट पर त्वरित कार्रवाई उनकी ओर से की गई. इसके बाद चलती ट्रेन में छेड़खानी कर रहा मनचला गिरफ्तार हो सका. बहादुर लड़की की भी प्रशंसा हो रही है कि उसने बिना डरे यह कदम उठाया. जमशेदपुर के टाटा नगर स्टेशन पर मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया.


नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में छात्रा अकेले यात्रा कर रही थी


बताया जा रहा है कि पिछले गुरूवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में छात्रा अकेले यात्रा कर रही थी. उसके साथ बानी प्रसाद नामक के सहयात्री ने छेड़खानी की. छात्रा ने कई दफा उसे मना किया लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आजिज आकर छात्रा ने सोशल मीडिया पर घटना का जिक्र कर दिया.





त्वरित कार्रवाई हुई और टाटा नगर स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया गया


इसके बाद छात्रा के किसी परिचित ने रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया. मंत्री की ओर से त्वरित कार्रवाई हुई और टाटा नगर स्टेशन पर आरोपी को दबोच लिया गया. बताया जा रहा है कि सहयात्रियों ने भी उसे रोका था लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था. त्वरित कार्रवाई के बाद रेल मंत्री ने ट्वीट कर आगाह किया है कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.