नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में बॉयफ्रेंड की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. बॉयफ्रेंड की बेरोजगारी उसकी हत्या के कारण बन गई. दरअसल 10 सितंबर को दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में नेपाली मूल के एक लड़के की लाश घर में खून से लथपथ हालात में मिली थी, पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुँची और जब छानबीन की गई तो पुलिस को पता चला कि मरने वाले का नाम सुनील है और वो लगभग 1 साल से अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ लिवइन में रह रहा था.


पुलिस की मानें तो हत्या के समय सुनील की गर्ल फ्रेंड अपनी एक दोस्त से मिलने ग्रेटर नोएडा गई हुई थी, जब वो वापस लौटी और उसने कमरा खोला तब उसे सुनील की हत्या के बारे में पता चला और फिर उसने पुलिस को जानकारी दी.


लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, सबसे पहले पुलिस ने सुनील की गर्ल फ्रेंड अनिता से पूछताछ शुरू की, पूछताछ में पुलिस को अनिता पर शक हुआ और जब उसकी कॉल डिटेल निकली गई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया, इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई और अनिता ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. फिर उसने क़त्ल की साजिश की पूरी कहानी सुनाई.


दरअसल सुनील पिछले काफी समय से बेरोजगार था और छोटी छोटी जरूरत के लिए वो अपनी गर्ल फ्रेंड पर निर्भर था, ये बात अनिता को पसंद नही आ रही थी, वो इस बात से काफी ज्यादा परेशान होने लगी थी. उसने ये बात पश्चिम बंगाल में अपने भाई और जीजा को बताई, दोनों दिल्ली आ गए. पहले दोनों 2 दिन तक पहाड़ गंज के एक होटल में रूके, इसके बाद तीनों ने मिलकर सुनील की हत्या का प्लान बनाया.


9 सितंबर की रात को अनिता का भाई और जीजा अमर कॉलोनी में घर पर आए. वहां सुनील भी मौजूद था. लेकिन अनिता घर से ये कह कर निकल गई कि उसे अपनी एक दोस्त से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा जाना है और वो रात को वापस नहीं आएगी, देर रात तक अनिता सुनील के साथ व्हाट्सएप पर चैट करती रही ताकि किसी पर उसको शक ना हो, इसके बाद जब सुनील को नींद आ गई तब अनिता के भाई और जीजा ने सुनील को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए.


पुलिस ने अनिता, उसके भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है अब तीनों अपने गुनाहों की सजा जेल में भुगत रहे हैं.