गोवा: बिहार के ड्रॉपआउट इंजीनियर ने ठगी के लिए अपलोड किए 'न्यूड पार्टी' के पोस्टर, हुआ गिरफ्तार
गोवा पुलिस को न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच का काम सौंपा गया था. यह पोस्टर बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. अरमान मेहता ने लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह के एक कार्यक्रम की योजना बनाई.
पणजी: गोवा में बीच पर ‘न्यूड पार्टी’ के लिए सोशल मीडिया पर इनविटेशन अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने बिहार के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अरमान मेहता एक ड्रॉपआउट इंजीनियर है और बिहार के कटिहार जिले का निवासी है. अरमान मेहता ने लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह के एक कार्यक्रम की योजना बनाई. जबकि सच्चाई ये है कि इस तरह का कोई कार्यक्रम होना ही नहीं है.
मेहता को गोवा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया. गोवा पुलिस को न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच का काम सौंपा गया था. यह पोस्टर बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. गोवा पुलिस की अपराध शाखा के एसपी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अरमान मेहता ने ‘सनसनी पैदा’ करने और लोगों को ठगने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने की बात स्वीकार कर ली है. सिंह ने कहा, "उसने इंटरनेट से कुछ तस्वीरें डाउनलोड कीं और मोबाइल एप से एडिट किया. जब उसे भारत व विदेश से बड़ी संख्या में कॉल आनी शुरू हुई तो वह घबरा गया और अपना फोन बंद कर दिया."
सिंह ने कहा कि मेहता ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. उसने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सालों तक पार्टी और इवेंट का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की मानव तस्करी के एंगल से भी जांच की जा रही है.
सलमान खान को धमकी देने वाले अपराधी ने किया नया कांड, जेल में चलाना पड़ा तलाशी अभियान
यूपी: प्रेमी के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल ने रची साजिश, खुद को मरवाई गोली
यह भी देखें