गोवा: विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूयॉर्क मूल की महिला पर्यटक ने सोमवार रात अपने फेसबुक अकाउंट पर गणतंत्र दिवस के दिन के भयानक अनुभव के बारे में बताया.
![गोवा: विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार goa police arrested the man who molested foreign woman गोवा: विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/25083546/goa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पणजी: गोवा में गणतंत्र दिवस की शाम एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के कुछ ही घंटों के अंदर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक सी.एल. पाटील ने कहा कि अंजुना निवासी इसीडोर फर्नाडीज (44) को गिरफ्तार कर संबंधित परनेम पुलिस थाने को सुपूर्द कर दिया है.
सूटकेस में मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में सामने आई ये चौंकाने वाली बात
न्यूयॉर्क मूल की महिला पर्यटक ने सोमवार रात अपने फेसबुक अकाउंट पर गणतंत्र दिवस के दिन के भयानक अनुभव के बारे में बताया. फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उन्होंने उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव के पणजी से 40 किलोमीटर दूर तटीय गांव मोर्जिम जाने के लिए फर्नाडीज की मोटरसाइकिल किराए पर ली थी.
अंतरराष्ट्रीय गिरोह से हो सकते हैं आठ बच्चियों की हत्या के आरोपी के संबंध
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि घूमने के बाद होटल लौटते समय एकांत पाकर आरोपी ने महिला से छेड़खानी शुरू कर दी. महिला ने बताया कि उन्होंने खुद को आरोपी से बड़ी मुश्किल से बचाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)