पणजी: गोवा में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर उजबेकिस्तान की तीन महिलाओं सहित पांच महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचा लिया, जबकि दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी जिवबा दलवी ने बताया कि पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर तटीय गांव कांडोलिम में एक गेस्ट हाउस में छापा मारा गया.
दलवी ने बताया, "बरामद पांचों लड़कियों उजबेकिस्तान की तीन और महाराष्ट्र, हैदराबाद की एक-एक को महिला पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है और जांच पूरी होने तक अतिथिगृह को सील कर दिया गया है."
पुलिस अधिकारी ने कहा, "दलालों की पहचान धनंजय कुमार मोहंती (22) और चंदन कुमार पात्रा (27) के रूप में हुई है. दोनों ओडिशा के हैं."
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और अनधिकृत मानव तस्करी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गोवा पुलिस ने पांच महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचाया
एजेंसी
Updated at:
10 Apr 2018 02:13 PM (IST)
गोवा में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर उजबेकिस्तान की तीन महिलाओं सहित पांच महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचा लिया, जबकि दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी जिवबा दलवी ने बताया कि पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर तटीय गांव कांडोलिम में एक गेस्ट हाउस में छापा मारा गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -