नई दिल्ली : वैसे तो सोने की तस्करी का किस्सा हिंदुस्तान में नया नहीं है. लेकिन, नोटबंदी के बाद कालेधन को ठिकाने लगाने वालों में सोने के लिए होड़ सी मची हुई. यही कारण है कि कालेधन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सोना पकड़ा जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर एक दंपत्ति को इस जुर्म में पकड़ गया है.


जो तरीका इन्होंने अपनाया था वह देख अधिकारियों के होश उड़े


सोने की तस्करी का जो तरीका इन्होंने अपनाया था वह देख अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. दरअसल, आरोपियों ने बच्चों के 'बेबी डायपर' के अंदर 16 किलो सोना छिपाकर रखा था. जांच के दौरान अधिकारियों के इस बारे में पता लगा. अब उन दोनों से पूछताछ की जा रही है.


मातम के बदला शादी का जश्न, 'जोश' में चली गोली का शिकार हुआ मासूम


16 किलो सोने के बिस्किट दिल्ली एयरपोर्ट से बरामद किए गए


पुलिस के अनुसार 16 किलो सोने के बिस्किट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि ये दंपत्तियों के पास से बरामद किए गए हैं. इस मामले में दो दंपत्तियों यानि चार लोगों को पकड़ा गया है. उनके पास एक-एक बच्चा भी था. दुबई से सोने की बिस्किट लाने वाले दोनों दंपत्ति सूरत के रहनेवाले हैं.


नोटों के साथ-साथ जगह-जगह से सोना भी बरामद हो रहा है


नोटबंदी के बाद से नए-पुराने नोटों के साथ-साथ जगह-जगह से सोना भी बरामद हो रहा है. यही कारण है कि एयरपोर्ट से सोने की बरामदगी के बाद एयरपोर्ट पर जांच-पड़ताल और कड़ी कर दी गई है. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही खुफिया विभाग भी सतर्क हो चुका है.

नवी मुंबई: टीचर ने मासूम छात्रा का किया रेप, प्रेग्नेंट के बाद हुआ अबॉर्शन