हैदराबाद: हैदराबाद के पुरानी हवेली स्थित निजाम के संग्रहालय (म्यूजियम) से सोने का एक टिफिन बॉक्स, जवाहरात जड़ा कप, हीरा और पन्ना सहित पुरा महत्व की कई बेशकीमती वस्तुएं गायब मिली. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संग्रहालय के अधिकारियों की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर बताया कि संग्रहालय की तीसरी दीर्घा से चोरी की यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि चोरी किया गया सामान सातवें निजाम की थीं. अधिकारी ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
हैदराबाद पुलिस ने बेशकीमती सामान को खोजने के लिए लिए 10 टीमें बनाई है. नीलामी में प्राचीन सामानों की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. चोरी किये गए टिफिन बॉक्स का वजन करीब दो किलो है. इसमें हीरे और रुबी जड़े हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक चोर वेंटिलेटर के जरिए कमरे में घुसे थे और दीवार फांदने के लिए रस्सी का सहारा लिया. जांच में किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को न लगे इसके लिए चोर ने कमरे में लगे सीसीटीवी को घुमा दिया था.