जूसर की मोटर में छिपा रखा था 29 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर दबोचा
आश्चर्य की बात है कि सोना जूसर में छिपा कर लाया गया था. दरअसल जूसर के अंदर स्थित मोटर पर दोनों तरफ से सोने की प्लेट लगाई हुई थी.
लखनऊ: सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोग भी अलग-अलग तरीकों से सोना छिपाकर बाहर से ला रहे हैं. आए दिन ऐसे तस्कर पकड़े भी जा रहे हैं हालांकि सिलसिला रुक नहीं रहा. ऐसा ही एक मामला फिर एक बार लखनऊ एयरपोर्ट पर सामने आया है.
जांच के दौरान लखनऊ एय़रपोर्ट पर कस्टम ने ऐसा ही एक तस्कर पकड़ा है. उसके पास से काफी सोना बरामद हुआ है. बाजार में उसकी कीमत करीब 29 लाख रुपए आंकी गई है. आश्चर्य की बात है कि सोना जूसर में छिपा कर लाया गया था. दरअसल जूसर के अंदर स्थित मोटर पर दोनों तरफ से सोने की प्लेट लगाई हुई थी.
लखनऊ में स्कैनिंग के दौरान जब यात्रा विवरण और पार्सल पर कस्टम अधिकारी की नजर पड़ी तो उसको शक हुआ. फिर जब थोड़ी पूछताछ की गई तो शक गहरा गया और जांच में पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. अब आरोपी से पूछताछ हो रही है और जानकारी निकाली जा रही है.
हुआ यूं कि फ्लाई दुबई एयरलाइंस का विमान एफजेड-8325 दुबई से सोमवार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा. यहां इमिग्रेशन के बाद कस्टम की टीम यात्रियों का विवरण जांच रही थी. इस बीच एक यात्री पर शक हुआ.
उसकी यात्रा की जानकारियों को देखने के बाद उसपर शक हुआ. साथ ही जूसर को लेकर भी कस्टम अधिकारी भांप गए कि कुछ गड़बड़ है. जब जूसर खोल कर देखा गया तो उसके मोटर की दीवार थोड़ी गोल्डेन दिखी. फिर जब धातु की जांच की गई तो वह सोना निकला.
जब उसका वजन किया गया तो वह काफी था और उसकी मौजूदा कीमत 29 लाख रुपए थी. अधिकारियों ने बताया कि उसके अब पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. साथ ही इस पूरी कारस्तानी के पीछे गिरोह होने का आशंका से इनकार नहीं किया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:
कांस्टेबल ने पहले की माता-पिता की हत्या, फिर खा लिया जहर !
नेवी जवान के अपहरण-हत्या में जांच तेज, चेन्नई से झारखंड तक पुलिस सक्रिय