नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक करोड़ का सोना चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. करोल बाग के रेगरपुरा एक बिल्डिंग में ज्वेलरी वर्क शॉप से कल एक करोड़ के सोने पर हाथ साफ कर दिया गया. इस घटना को वर्क शॉप में ही काम करने वाले स्टाफ सरजीत ने अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है की सुरजीत ने कल शाम वर्क शॉप में काम करने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रसगुल्लों में नशीला पर्दाथ मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद जब सभी वर्कर्स बेहोश हो गए. सुरजीत ने करीब साढ़े तीन किलो सोना चुराया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है.
ज्वेलरी वर्क शॉप में करीब चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें आरोपी की तस्वीरे कैद हो गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि दिल्ली में ये चोरी का इस तरह का पहला मामला नहीं है, जब करोल बाग के में ज्वेलरी शॉप या ज्वेलरी कारखाने में वारदात हुई है, इससे पहले भी दीपावली की रात करोल बाग में ही करीब छह करोड़ की ज्वेलरी और लाखों रुपए के कैश पर हाथ साफ किया जा चुका है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: स्टाफ को नशीले रसगुल्ले खिलाकर ले उड़ा एक करोड़ का सोना
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Nov 2017 03:51 PM (IST)
ज्वेलरी वर्क शॉप में करीब चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें आरोपी की तस्वीरे कैद हो गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Symbolic
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -