नई दिल्ली/रांची : नक्सल की समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग तैयारियों पर काम चल रही है. देश के 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के सुरक्षा बल एवं चार केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने इस बाबत नया प्लान बनाने का फैसला किया है. नक्सल समस्या से निपटने के तरीकों पर मंथन भी हो रहा है.


नक्सल प्रभावित दस राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मिलेंगे


केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित दस राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, सीमा सुरक्षा बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी बुधवार से यहां तीन दिनों की कार्यशाला में शामिल होंगे.


बड़ा खतरा : सुरक्षा एजेंसियों के परिजनों पर हमले की 'योजना' बना रहे हैं नक्सली


अनुभवों और विशेषज्ञता से एक-दूसरे को अवगत करायेंगे


जिसमें वह नक्सल समस्या से निपटने के अपने अनुभवों और विशेषज्ञता से एक-दूसरे को अवगत करायेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में देश की विभिन्न गैर सरकारी संगठन एवं सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी. नक्सल समस्या से निपटने में सरकार की नीति और सुरक्षा बलों की रणानीति की समीक्षा की जायेगी.


उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाये जा सकें


जिससे उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए कदम उठाये जा सकें. लखटकिया ने बताया कि गृह मंत्रालय एवं पुलिस अनुसंधान ब्यूरो की सलाह पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जो नक्सल समस्या से निपटने के लिए बनी रणनीति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगी.


एक लाख 10 हजार रुपए के पुराने नोटों के साथ नक्सली सहयोगी गिरफ्तार


कुछ राज्यों में वामपंथी उग्रवाद पर लगभग पूरी तरह काबू पाया जा सका है


उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में वहां के पुलिस अधिकारियों, राजनीतिज्ञों एवं आम लोगों के सहयोग से वामपंथी उग्रवाद पर लगभग पूरी तरह काबू पाया जा सका है. इस बात से छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं मध्यप्रदेश जैसे राज्य सीख ले सकते हैं.