एक्सप्लोरर
Advertisement
गौर सिटी डबल मर्डर केस: मां की मार और बहन को ज्यादा तवज्जो मिलने की वजह से बेटे ने की थी हत्या
घटना वाले दिन भी मां ने आरोपी बच्चे पिटाई कर दी थी, जिसके चलते बैट, कैंची और पिज़्ज़ा कटर से पहले मां का और फिर अपनी बहन का कत्ल कर दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर को हिला कर रख देने वाले ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मर्डर केस में आरोपी बच्चे ने हत्या करने की मुख्य वजह मां की डांट और मार को बताया है. पुलिस के मुताबिक पढ़ाई में कमज़ोर होने की वजह से मां की डांट और मार की वजह से आरोपी बच्चे ने हत्या की. बहन की हत्या की वजह उसे ज़्यादा तवज्जो मिलना बताया.
पुलिस का कहना है कि अपने आप में यह बेहद अजीब केस है. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि मां पढ़ाई को लेकर बच्चे को मारती थी. घटना वाले दिन भी मां ने आरोपी बच्चे पिटाई कर दी थी, जिसके चलते बैट, कैंची और पिज़्ज़ा कटर से पहले मां का और फिर अपनी बहन का कत्ल कर दिया.
बता दें कि वारदात की जगह से करीब 800 किमी दूर वाराणसी में पुलिस ने मां-बहन की हत्या के मामले में बेटे को गिरफ्तार किया. कातिल बेटे ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
लड़का वाराणसी के एक घाट पर भटकता हुआ मिला
पुलिस को सर्विलांस से लापता लड़के की लोकेशन वाराणसी में मिली थी. जिसके बाद ये लड़का वाराणसी के एक घाट पर भटकता हुआ मिला. मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच की सुई नाबालिग बेटे के इर्द-गिर्द ही घूम रही थी. पुलिस को हत्याकांड के बाद बाथरूम से उसके खून से सने कपड़े बरामद हुए थे. साथ ही सोसाइटी की सीटीटीवी में भी वो घर से बाहर जाता दिखा था.
बेटे ने पूछताछ में गुनाह कबूल किया
आपको बता दें कि 4 दिसंबर को टाइल्स व्यापारी सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजलि और 12 साल की बेटी मणिकर्णिका की चाकू और क्रिकेट से बैट से हमला कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में हत्याकांड के पीछे लूट का कोई सुराग नहीं मिला था. अब बेटे की बरामदगी के बाद पुलिस ये जान पाएगी कि आखिर बेटे ने अपनी मां और बहन की निर्मम हत्या क्यों की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement