ग्रेटर नोएडा: पैसों के लेनदेन को लेकर कंपनी के तीन डायरेक्टरों में हुआ झगड़ा, दो की मौत एक घायल
अस्पताल में भर्ती घायल राकेश जैन यूपी टेलीलिंक लिमिटेड केबल बनाने वाली स्टील कम्पनी के डायरेक्टर हैं.घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,
![ग्रेटर नोएडा: पैसों के लेनदेन को लेकर कंपनी के तीन डायरेक्टरों में हुआ झगड़ा, दो की मौत एक घायल Greater Noida: Quarrel between three directors of the company over money, Two dead and one injured ग्रेटर नोएडा: पैसों के लेनदेन को लेकर कंपनी के तीन डायरेक्टरों में हुआ झगड़ा, दो की मौत एक घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/13013021/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र छपरौला के पास मौजूद यूपी टेलीलिंक लिमिटेड का केबल बनाने वाली स्टील फैक्ट्री में उस समय भगदड़ मच गई, जब कंपनी के तीन पार्टनर के बीच चल रही मींटिंग के दौरान झगड़ा हो गया. पुलिस ने बताया कि पहले प्रदीप ने नरेश और राकेश को गोली मारी और फिर अपने आपको भी गोली मार ली.
इस घटना में प्रदीप अग्रवाल और नरेश गुप्ता की मौत हो गई, जबकि राकेश जैन गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अस्पताल में भर्ती घायल राकेश जैन यूपी टेलीलिंक लिमिटेड केबल बनाने वाली स्टील कम्पनी के डायरेक्टर हैं. दरअसल आपको बता दें कि आज दोपहर बाद प्रदीप अग्रवाल, नरेश गुप्ता और राकेश तीनों पार्टनर मीटिंग कर रहे थे. तभी अचानक से किसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी हुई और ये कहासुनी आक्रोश में बदल गई, जिसके बाद प्रदीप ने राकेश और नरेश पर गोली चला दी और खुद को गोली मार ली.
घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. वहीं, कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आलोक कुमार ने बताया कि इन तीनों लोगों के बीच पैसे की लेन देन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद प्रदीप ने दोनों को पिस्टल से शूट कर दिया और फिर अपने आपको भी गोली मार ली.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र के लिये मुफ्त में बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)