ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल की लड़की पर हमला निकला 'झूठ', पुलिस ने पेश किए सबूत
नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल की एक लड़की के ऊपर कथित हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है. नोएडा पुलिस ने पूरे मामले को 'झूठ' करार दिया है. इसके साथ ही एफआईआर को झूठा करार देते हुए पुलिस ने कई सबूत पेश किए हैं.
जब सीधे चौकी इंचार्ज को फोन किया तो उन्हें इस पर शक हुआ
नोएडा के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लड़की ने जब सीधे चौकी इंचार्ज को फोन किया तो उन्हें इस पर शक हुआ. जांच में पता चला कि कथित घटना से एक रात पहले ही उसने देर रात करीब तीन बजे चौकी इंचार्ज से उसका नंबर लिया था और अगले ही दिन उसे फोन कर दिया.
कोई भी दिक्कत जीपीएस रिकार्ड में दर्ज नहीं हुई थी
पुलिस का कहना था कि लड़की ने घटना तड़के सुबह की बताई थी जबकि उसने फोन सुबह करीब साढ़े सात बजे किया. इसके बाद पुलिस ने ओला से जांच कराई. पिक अप और ड्रॉप लोकेशन के बीच कोई भी दिक्कत जीपीएस रिकार्ड में दर्ज नहीं हुई थी. साथ ही ओला चालक ने भी अपनी गवाही दी थी.
इस बात की पुष्टि की थी कि उसपर कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं हुई
पुलिस का दावा है कि अफ्रीकी लोगों के एक संगठन के सदस्य ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि उसपर कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं हुई थी. इसके बात जब जांच हुई तो पता चला कि शिकायत करने वाली लड़की की लड़ाई उसके ही कुछ दोस्तों से हुई थी. उसपर कोई हमला नहीं किया गया था.
भीतर चली गई थी और उससे कोई मारपीट नहीं हुई
गौरतलब है कि केन्याई मूल की लड़की ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस के मुताबिक कैब ड्राइवर ने कहा है कि उसने उसको उसके ब्वॉय फ्रेंड के घर के सामने उतारा था. जिसके साथ वो भीतर चली गई थी और उससे कोई मारपीट नहीं हुई.
मनीष खारी की कथित तौर पर ड्रग्स की ओवरडोज से मौत से जुड़ा है
इस बीच पुलिस देर रात तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही. क्योंकि हाल ही में अलग-अलग घटनाओं में कुछ नाइजीरियाई युवक से मारपीट की गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हालात सामान्य किए जाएंगे. पूरा मामला हाईस्कूल के छात्र मनीष खारी की कथित तौर पर ड्रग्स की ओवरडोज से मौत से जुड़ा है.
सोसायटी में रहने वाले कुछ नाइजीरियाई युवकों ने ड्रग्स दी थी : आरोप
परिजनों का आरोप है कि उसे जबरन अगवा कर उसी की सोसायटी में रहने वाले कुछ नाइजीरियाई युवकों ने ड्रग्स दी थी. 25 मार्च को छात्र का शव मिला था और ड्रग्स की ओवरडोज से मौत का आरोप लगा था. परिजनों ने कुछ नाइजीरियाई युवकों पर ड्रग्स देने का आरोप लगाया था.
छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, कई अफ्रीकी नागरिक पीटे गए
छात्र की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए, कई अफ्रीकी नागरिक पीटे गए थे. 12 लोगों पर नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, अब तक 5 गिरफ्तार. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने भी सीधे तौर पर हस्तक्षेप किया था और योगी सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी थी.
एक नजर में मामला :
- केन्याई लड़की के मुताबिक कल सुबह साढ़े चार बजे उसे टैक्सी से उतारकर थप्पड़ मारे गए
- जिसके बाद उसने नॉलेज पार्क पुलिस को फोन किया और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी
- अस्पताल ने भी किसी गंभीर चोट या कोई निशान पाने से इंकार किया था
- लड़की से मिलने केन्याई दूतावास के अधिकारी भी पहुंचे थे
- पुलिस ने मामले को झूठ बताया, सबूत पेश किए
देखें वीडियो :