गुजरात: 9 लाख के पुराने नोटों की अदला-बदली के सौदे में बैंककर्मी की हत्या
अहमदाबाद: जूनागढ़ जिले के केशोड़ में एक निजी बैंक के कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना से पहले उस कर्मचारी के साथ 9 लाख के पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने का एक सौदा किया गया था.
पुलिस ने कहा कि 27 साल का रामभाई भिलारिया एचडीएफसी बैंक की केशोड़ ब्रांच में कार्यरत था. पुलिस निरीक्षक एवी तिल्वा ने कहा कि भिलारिया और उसके सहकर्मी किशोर ने कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के आरोपी भीखूभाई के साथ एक सौदा किया था.
पुलिस ने बताया, ‘‘भिलारिया और किशोर ने कुछ लोगों को बताया था कि वे 20 प्रतिशत कमीशन पर पुराने बंद हो चुके नोटों को नए नोटों से बदल सकते हैं.’’ तिल्वा के अनुसार भीखूभाई ने भिलारिया और किशोर को नए नोटों में नौ लाख रपये लेकर दोपहर में मगरवाड़ा गांव आने को कहा था.
जब वे दोनों वहां पहुंचे तो भीखूभाई और तीन अन्य लोगों ने कुछ मुद्दों पर उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और नौ लाख रपये वाला बैग छीनकर भाग गए. जब भिलारिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भीखूभाई ने उसे चाकू घोंप दिया. इस हमले में किशोर भी घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि भिलारिया की मौत हो गई, किशोर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने लूट के साथ हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है.’’