गांधीनगर/पालनपुर : राज्य में 13 वर्ष की लड़की को कथित तौर पर अगवा कर 80,000 रूपये में एक व्यक्ति से बेचने का मामला प्रकाश में आया है. जिसने बानसकांठा जिले के एक गांव में पांच महीने तक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया. इस शर्मनाक घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन भी अचंभित है.


अकेले ही लुटेरों को भगा लंदन में 'नायक' बना भारतीय, पर पत्नी हो गई 'नाराज'


पालनपुर जिले के मानपुरा गांव से नाबालिग को बचा लिया गया


पुलिस ने बताया कि जिले के मानपुरा गांव से नाबालिग को बचा लिया गया. कथित बलात्कारी समेत छह लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बानसकंठा के सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय राज सिंह मकवाना ने बताया, ‘उदयपुर, राजस्थान की रहने वाली लड़की को खेतों में काम करने वाली मजदूर के रूप में बानसकंठा जिले के रूपापुरा गांव में ले आया गया.’


दिल्ली: नाबालिग लड़की की कार में गोली मार कर हत्या


लड़की को 80,000 रुपये में मनपुरा गांव के खोदाभाई के हाथों बेचा


उन्होंने आगे बताया कि ‘हालांकि पांच माह पहले तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया, जिनकी पहचान मुकेश भाई वादी, कांतिभाई मकवाना और विष्णु ठाकुर के रूप में हुई है.’ उन्होंने बताया, ‘इसके बाद लड़की को 80,000 रुपये में मनपुरा गांव के खोदाभाई ठाकुर के हाथों बेच दिया गया. ज्ञानजीभाई ठाकुर और राणुबा ठाकुर ने उनके लिए यह सौदा किया.’


JNU में सर्च ऑपरेशन खत्म, अब नजीब के रूममेट का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट


खोदाभाई ठाकुर ने बार-बार लड़की के साथ कथिततौर पर दुष्कर्म किया


अधिकारी ने बताया कि खोदाभाई ठाकुर ने बार-बार लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि रात लड़की को बचा लिया गया और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.