पुलिस को चकमा देकर 'मॉल' से फरार हुई साध्वी जयश्रीगिरी, इलाज के नाम पर देखने गई थी 'फिल्म'
अहमदाबाद : विवादास्पद साध्वी जयश्रीगीरी आज शाम अमहदाबाद में पुलिस सुरक्षा में से फरार हो गई. साध्वी जयश्रीगीरी गांधीनगर से आ रही थी और अहमदाबाद की झायडस हॉस्पिटल में पहुंचने वाली थी. इसी समय वह महिला पुलिस कांस्टेबल को चकमा देकर फरार हो गई.
चर्चा ऐसी भी है कि साध्वी हॉस्पिटल में से फरार हो गई है
साध्वी के फरार होने की पुष्टि खुद अहमदाबाद के पुलिस कमिशनर ए.के. सिंह ने एबीपी न्यूज से की है. चर्चा ऐसी भी है कि साध्वी हॉस्पिटल में से फरार हो गई है, हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन ने इस बात से इंकार किया और कहा कि साध्वी वहां इलाज के लिए पहुंची ही नहीं थी.
यह भी पढ़ें : सांप ने डसा तो पति ने पत्नी की कलाई में गड़ा दिए दांत, साथ मरने की थी इच्छा
अहमदाबाद के ड्राइवइन रोड इलाके के हिमालया मॉल से फरार हुई है
जांच के बाद पता चला कि साध्वी जयश्रीगीरी हॉस्पिटल से नहीं बल्कि अहमदाबाद के ड्राइवइन रोड इलाके के हिमालया मॉल से फरार हुई है. हिमालया मॉल के सीसीटीवी में साध्वी जयश्रीगीरी देखी भी गई है. चर्चा यह भी है की साध्वी महिला पुलिस कर्मचारीयों के साथ मॉल में फिल्म देखने गई थी.
एफआईआरर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में एफआईआरर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि साध्वी कई मामलों में आरोपी है. इसी साल जनवरी में फर्जीवाड़े से जुड़े केस में गिरफ्तारी की गई थी. साथ ही उनपर कई संगीन आरोप हैं. पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : झूठी शान की खातिर कर दिया बहन का ही कत्ल, 'गुमनाम' खत ने खोला हत्या का राज