गुरूग्राम एसटीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी रोहित उर्फ काली, कई मामलों में था नामजद
टीम ने काली के कब्जे से एक पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है. दर्जन भर से ज्यादा केसों में नामजद रोहित उर्फ काली सोनीपत का रहने वाला है. काली संदीपी बदवासानी गिरोह का शूटर है वो गुरूग्राम में हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.
गुरुग्राम : गुरुग्राम की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स ) टीम को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने हत्या के मकसद से गुरुग्राम पहुंचे एक लाख के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ काली को गिरफ्तार किया हैं.पुलिस ने काली के कब्जे से एक पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है. दर्जन भर से ज्यादा केसों में नामजद रोहित उर्फ काली सोनीपत का रहने वाला है. काली संदीपी बदवासानी गिरोह का शूटर है वो गुरूग्राम में हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. टीम ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है.
एसटीएफ टीम ने इस आरोपी को गुरुग्राम के सेक्टर 33 इलाके से एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की मानें तो ये आरोपी दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल से गुरुग्राम हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 33 इलाके में रोकने की कोशिश की तो इसने एसटीएफ टीम पर फायर कर दिया फिर टीम ने भी जवाबी फायर किया जिसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी रोहित उर्फ काली ने रोहतक में सत्यवान मलिक नाम के वकील को गोलियों से भुनकर मौत के घाट उतार दिया था. काली ने 2004 में क्राईम की दुनिया में कदम ऱखा था जिसके बाद अब तक उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, जानसे मारने की धमकी, अवैध वसूली और डकैती सहित दर्जनों केस दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तार के बाद गुरुग्राम पुलिस ने दर्जनों केसों को सुलझाने में सफतलता हासिल की है.
काली के जरिए एसटीएफ की टीम इसकी गैंग के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार करने का दम भर रही है. काली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मानकर चल रही है कि प्रदेश मे अपराधों में कुछ कमी जरूर आएगी.