एक्सप्लोरर
Advertisement
गुरुग्राम केस: बच्चे की मां बोलीं- कंडक्टर नहीं, स्कूल दोषी, PM मोदी से की इंसाफ की मांग
अशोक कुमार नाम के इस कंडक्टर ने स्कूल के बाथरूम में बच्चे के साथ पहले यौन शोषण की कोशिश की और जब मासूम डर कर चिल्लाने लगा तो इसने बच्चे का चाकू से गला रेत दिया.
गुरुग्राम: देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई हो. बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी. गुरुग्राम के इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन परिवार ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवारवालों का कहना है कि ये हत्या किसी और ने की है.
LIVE UPDATES-
- पीड़ित परिवार के प्रति की संवेदना व्यक्त करते हुए गांव के लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ आरोपी को दिलाएंगे सजा
- ग्रामीणों ने किया आरोपी के घर का बहिष्कार, आरोपी की हरकत को बताया नीच हरकत
- प्रद्युम्न हत्याकांड को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले-हर पहलू से मामले की जांच चल रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. स्कूल की कमियों पर रिपोर्ट मांगी, किसी भी जांच के लिए तैयार, परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं
- गुरुग्राम के रेयान स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या से गुस्साए लोगों का प्रदर्शन, स्कूल की प्रिंसिपल सस्पेंड, सिक्योरिटी एजेंसी की मान्यता रद्द
- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.
Going to Gurugram tomorrow. Culprit won't be spared. Sympathies with child's parents: Haryana Education Minister on #Gurugram school murder pic.twitter.com/rAr6qdhbJg
— ANI (@ANI) September 9, 2017 - प्रद्दयुमन के चाचा मुकेश झा का कहना है कि स्कूल प्रशासन कंडक्टर को फंसा कर अपनी ज़िम्मेदारी से पीछा छुड़ा रहा है और वो चाहते हैं इस मामले की सीबीआइ जांच हो. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की मांग की है.
- रियान इंटरनेशन स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले माता-पिता सुबह से स्कूल के बाहर पुलिस और स्कूल प्रशासन के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा फूट रहा है. अभिभावक सोहना रोड को जाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इनका कहना है हमारे बच्चे डरे हुए हैं और अब हम इन्हें स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं.
- स्कूल के ठीक बग़ल में जहां बाउंड्री ख़त्म हो रही है, वहां मात्र 20 क़दम की दूरी पर अंग्रेज़ी शराब का ठेका है. इस ठेके को लेकर काई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन इसे लेकर कोई क़दम नहीं उठाया गया. यहां स्कूल की दीवार के पास बोतलें और शराब के ग्लास भी मिले हैं.
- बच्चे के चाचा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि यहां बीजेपी के कोई विधायक नहीं आए हैं. हमारी मांग है कि इस स्कूल को जल्द से जल्द बंद करा दिया जाए. उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई नेता हमारे साथ नहीं आया है.
- रियान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर बच्चे के गु्स्साए अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. गुस्साई भीड़ ने स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़ दिया है और लोग अंदर घुस गए हैं. स्कूल के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है.
- एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बच्चे की मां ने कहा, ''कंडक्टर को मोहरा बनाया गया है. हत्या किसी और ने की है.'' उन्होंने बताया है', ''वह कभी बस से स्कूल नहीं जाता था. हर दिन मैं ही उसको स्कूल छोड़ कर आती थी.'' घटना के बाद स्कूल के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion