गुरुग्राम में एडिशनल जज की बीवी और बेटे को मारी गोली, जांच जारी
बताया जा रहा है कि हमलावर गुरूग्राम में तैनात चीफ ज्यूडीश्यिल मजिस्टेट के पास बतौर गनमैन तैनात था और उसी ने जज की पत्नी और बेटे को मार्केट में गोली मारी है.
नई दिल्लीः गुरुग्राम के सैक्टर-51 स्थित आर्केड मार्केट से सनसनीखेज घटना सामने आई है. भरे मार्केट में बीचोंबीच सबके सामने एक व्यक्ति ने मां-बेटे पर गोली चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायलावस्था में मां-बेटे को गुरूग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर गुरूग्राम में तैनात चीफ ज्यूडीश्यिल मजिस्टेट के पास बतौर गनमैन तैनात था और उसी ने जज की पत्नी और बेटे को मार्केट में गोली मारी है.
#Gurugram: Forensic team at the spot of the incident where the wife and son of an additional sessions judge was shot at by his gunman in #Gurugram's Sector-49 today pic.twitter.com/I5bXkxrCeS
— ANI (@ANI) October 13, 2018
मार्केट में दिनदहाडे मां-बेटे को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही गुरूग्राम के सेक्टर 50 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को हॉस्पिटल में दाखिल करवाने के बाद जांच में जुट गई है. पुलिस की मानें तो अभी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. मार्केट में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है उसमे दोनों के साथ गनमैन नजर आ रहा है. उसी ने गोली मारी हो सकती है लेकिन गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी से मिले एचएएल के 75% पुराने, 25% मौजूदा कर्मचारी
बीजेपी, शिवसेना साथ मिलकर लड़ सकती है लोकसभा चुनाव: शरद पवार छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने 'हाथ' छोड़ थामा कमल