Gurugram: युवक ने फोन पर की डकैती की शिकायत, पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, पढ़ें पूरा मामला
Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर एस्कॉर्ट सर्विस रैकेट चलाने वाले का भंडाफोड़ किया है. मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Gurugram Escort Service Racket: हरियाणा के गुरुग्राम शहर में चल रहे एस्कॉर्ट सर्विस रैकेट के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक 17 साल के एक लड़के ने गिरोह पर आरोप लगाया था कि तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर उसकी जमकर पिटाई की थी और उसके पास से 4,500 रुपये लूट लिए. इसके बाद पीड़ित लड़के ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुऐ आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस ने कहा कि यह गिरोह करीब एक साल से सक्रिय है और पूरे एनसीआर में एस्कॉर्ट सेवाएं देकर पैसा बनाता है. पीड़ित लड़के ने बताया कि वह कथित तौर पर गिरोह से एक ऐप के जरिए संपर्क किया था. जब वे उसके घर पहुंचे तो लड़के ने अपना इरादा बदल दिया. पुलिस ने कहा कि लेकिन वे घर में घुस गए और पैसे लेने से पहले उसकी जम कर पिटाई की.
ऐप के माध्यम से कस्टमर से करते हैं संपर्क
एसीपी (Crime) प्रीत पाल सांगवान ने बताया, "गिरोह ऐप के माध्यम से सेवा प्रदान करता है. वे लोग लड़कियों की तस्वीरें शेयर करने के बाद पैसे तय करते हैं. हम गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए लागातार छापेमारी कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 2500 रुपए बरामद किए हैं."
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
आरोपियों की पहचान प्रदीप, नीरज और ईशा के तौर पर हुई है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने ऐसे कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसके साथ ही इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कुछ ऐसे लोग और सामने आएंगे जिनके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Kerala: दुबई से आ रहे यात्री ने शरीर में छिपा रखा था 1259 ग्राम सोना, कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार