गुवाहाटी : असम पुलिस ने आज यहां एक स्थानीय व्यापारी के घर पर छापा मारा. उसके यहां से 2000 और 500 रुपये के नये नोटों का जखीरा मिला. अधिकारी दंग थे क्योंकि पूरी रकम एक करोड़ 55 लाख रुपए थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की.
शादी के सात दिन बाद ही 'मां' बन गई बहू, पुलिस तक पहुंचा मामला
होटल एवं बार है और शहर में किराये पर दुकानें दे रखी है
बेदी का एक होटल एवं बार है और उसने शहर में किराये पर दुकानें दे रखी है. झा ने बताया कि शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नये नोटों में 1 करोड़ 54 लाख 81 हजार रुपए जब्त किए गए. ये नोट नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे.
सावधान ! 2000 के नकली नोट से हड़कंप, 'नकली नोट' उगल रहा है ATM
बाकी 75 हजार 500-500 रुपये के नोटों में थे
उन्होंने कहा, ‘कुछ धनराशि में, 1,54,06,000 रुपये 2000-2000 रुपये के नोटों में थे और बाकी 75 हजार 500-500 रुपये के नोटों में थे.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं.
नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं, 'डिजिटल वैलेट' से निकाल लिए 32 हजार रुपए