ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय में स्थापित दो शहीदों हरि सिंह और दर्शन सिंह की प्रतिमाओं में से चोरों ने हरि सिंह की प्रतिमा तोड़कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए. इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर दूसरी प्रतिमा स्थापित कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने कहा कि महाविद्यालय के चौकीदार ने कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी. वह उठकर गए तो देखा कि कुछ लड़के हरि सिंह की प्रतिमा को तोड़कर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. चौकीदार को देखकर वे लड़के मूर्ति छोड़कर भाग गए.

कौशल का दावा है कि मूर्ति को क्षति पहुंचाना आरोपियों का मकसद नहीं था, वे तो मूर्ति को चोरी कर ले जाना चाहते थे, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. कंपू थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं, इस घटना से स्थानीय लोग गुस्से में है. बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के सामने प्रदर्शन किया और नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. प्रशासन ने मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. ग्वालियर के एमएलबी महाविद्यालय की विशिष्ट पहचान रही है. इसी महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रमुख लोगों ने पढ़ाई की है.