करनाल: हरियाणा के करनाल दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 12 साल की मासूम के साथ 4 दरिंदों ने रेप किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
करनाल में एक मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस अधिक्षक हरजिंदर सिंह का कहना है कि 4 लोगों ने मासूम के साथ सामूहिक रेप किया. पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है. साथ ही ओरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं पीड़िता से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में 22 साल की एक महिला डॉक्टर के रेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद संसद से लेकर सड़क तक सभी ने आवाज उठाई थी. महिला का शव हाइवे पर ब्रिज के नीचे जली हुई हालत में मिला. पूरे देश ने इसको लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. गौरतलब है कि दिन-प्रतिदिन रेप जैसी घटनाएं देश में बढ़ रही है. लोगों का कहना है कि इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. वहीं इस केस में आरोपियों को भी जल्द से जल्द सजा देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
नागरिकता संशोधन बिल: दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं ने कहा- ‘अब हम पक्षियों की तरह उड़ सकेंगे’
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान
अयोध्या फैसला: कानून व्यवस्था पर अजीत डोभाल ने योगी सरकार को सराहा, किरण बेदी भी कर चुकी हैं तारीफ