परेशान होकर उसने बगावत का रास्ता चुना और सीएम खट्टर से लेकर महिला आयोग व डीजीपी तक को पत्र लिख डाला. महिला आयोग ने आश्वासन दिया है कि मामला अगर सही है तो पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाएगा.
प्रीति नाम की यह कबड्डी प्लेयर राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है, स्टेट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और फेडरेशन की ओर से भी खेल चुकी है. वह वैश्य कॉलेज से बीए कर रही है लेकिन परिवार उसकी पढ़ाई छुड़ा कर शादी करा देना चाहता है.
प्रीति ने कहा कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही है और छुप कर व रास्ता बदल कर कॉलेज जाती है. उसे डर है कि उसका परिवार या तो उसे उठा ले जाएगा या फिर उसकी जान ले लेगा. बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के दौर में ऐसी घटना का सामने आना काफी शर्मनाक है. देखना ये होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.
ये भी पढ़ें
स्कूल की लापरवाही से क्लास में ही बंद रह गई 7 साल की मासूम, 10 घंटे बाद मिली
शराब के गिलास में पानी डालने को लेकर दोस्तों में विवाद, पीट-पीट कर मार डाला
नाबालिग के साथ गन्ने के खेत में रेप, फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोबाइल के बदले ग्राहकों को थमा देते थे साबुन और पत्थर, कमा चुके थे करोड़ों रुपये
15 साल का किशोर 6 साल की बच्ची के साथ रेप कर फरार, पुलिस कर रही तलाश