महिला पुलिस का 'सिंघम अवतार', दीवार फांद कर पकड़ी बंद कमरे की 'रंगरलियां'
चंडीगढ़ : हरियाणा के यमुनानगर में महिला पुलिस का सिंघम अवतार देखने को मिला है. यहां महिला पुलिसकर्मी फिल्मी स्टाईल में पड़ोंसियों की छत से दीवारें फांदकर एक घर में घुसी और दरवाजा तोड़कर घर में मौजूद युवक और युवती को हिरासत में लिया. इलाके के लोगों की शिकायत पर पुलिस यहां छापा मारने पहुंची थी. जिस घर में छापेमारी हुई उसके मुख्य दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था.
लाज बचाने को हथियारबंद गुंडों से भिड़ी 'मर्दानी', बेहोश होने तक लड़ती रही
घर के बाहर ताला टंगा था और भीतर रास-लीला चल रही थी
गौरतलब है कि घर के बाहर ताला टंगा था और भीतर रास-लीला चल रही थी. घर को चारों तरफ से घेरने के बाद लोगों की भारी-भरकम भीड़ की शिकायत पर महिला पुलिस ने यह एक्शन लिया. लोगों का आरोप है कि पिछले लंबे समय से बंद पड़े इस घर में 'गैर-कानूनी' काम चल रहें थे. बहराल पुलिस, जांच का हवाला देकर इस बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है.
बिहार : लालू यादव के 'करीबी' आरजेडी नेता के यहां आयकर का छापा
काफी समय से बंद पड़े इस घर बाहर ताला लगा था
यमुनानगर के वार्ड नंबर 10 में काफी समय से बंद पड़े इस घर बाहर ताला लगा था. लेकिन, लोगों की माने तो घर के भीतर लड़का-लड़की 'रंग रलियां' मना रहें थे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया. फिल्मी स्टाईल में आस-पास के घरों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए.
बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !
ऊंची-ऊंची दीवारें फांदकर घर की छत पर छलांग लगाई
महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने जोखिम लेकर पड़ोस की छतों से ऊंची-ऊंची दीवारें फांदकर घर की छत पर छलांग लगाई. जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया. लोगों की बात सही निकली. बंद पड़े इस घर से एक जवान लड़का औऱ लड़की काबू किए गए. दोनों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन ले गई. बताया जा रहा है कि इस मामले के तार इज्जतदार और हाई प्रोफाईल घरों से जुड़े होने के कारण मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.