हरियाणा: नाबालिग लड़की की हत्या के बाद खेत में दफना दी लाश, 3 गिरफ्तार
जींद: रेलवे जंक्शन के पास की न्यू शिवपुरी कालोनी से पांच दिन पहले गायब हुई किशोरी शालू का शव सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को जलालपुर कलां गांव के खेतों से बरामद किया. हत्या के बाद शव को जमीन में दबा दिया गया था. मृतका के गले और पेट पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार न्यू शिवपुरी कालोनी की 16-17 साल की शालू नामक एक नाबालिग जींद और आसपास के गांवों में जागरण और शोभा यात्रा में कलाकार के तौर पर भाग लेती थी. शालू के भाई मनीष ने बताया कि 15 जून की रात को डुमरखां कलां गांव में जागरण की बात कहकर जींद का शुभम और दीपक नाम के दो युवक शालू को घर से लेकर गए थे. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी.
परिजनों ने पहले शुभम से शालू के बारे में पूछताछ की. 15 जून की रात को जागरण नहीं होने की बात सामने आने पर परिजनों को शुभम और उसके साथियों पर संदेह हुआ. पुलिस को मामले की शिकायत दी गई.
पुलिस ने जब शुभम पूछताछ की तब उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर 15 जून की रात को ही शालू की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शालू के शव को जलालपुर कलां गांव के खेतों में दबा दिया गया था.
पुलिस ने बताया कि इनकी निशानदेही पर ही जलालपुर कलां के खेतों में खुदाई की गई. खुदाई के दौरान खेत से शालू का शव बुरी हालत में बरामद हुआ. उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार के कई निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीएसपी कप्तान सिंह के अनुसार शालू की हत्या के आरोप में जींद के जोगेंद्र नगर के शुभम, दीपू, मंगल और शिवम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से शुभम, शिवम और दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द-बुर्द करने, एससी, एसटी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है.