चंडीगढ़ : हरियाणा के सिरसा ज़िला के गांव छतरियां में एक खेत में से एक गुब्बारा और 5000 रुपये का पाकिस्तान का नोट मिला है. इस बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घबराए लोगों ने आननफानन में पुलिस को इस बात की सूचना दी. इस बीच मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई.


हरियाणा : गुब्बारे संग उड़ कर आए पाकिस्तानी नोट के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं ?


नोट और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने नोट और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है. जो नोट पुलिस को मिला है उस पर स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान लिखा हुआ है. साथ ही उस पर जिन्ना की फोटो भी लगी हुई है. इसकी जांच की जा रही है.


100 दिन बाद भी लापता नजीब का कोई सुराग नहीं, दिल्ली पुलिस के हाथ खाली


गुब्बारा और पाकिस्तान का 5000 का नोट है


बड़ागुड़ा थाना प्रभारी यादविंदर ने बताया की पुलिस को गांव छतरिया से सुचना मिली थी कि गांव में एक खेत के पास गुब्बारा और पाकिस्तान का 5000 का नोट है. जिसके बाद पुलिस ने नोट और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है. वही पुलिस इस नोट को जाँच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज रही है.


दिल्ली: हैवानियत भी शर्मसार, मां ने 3 साल के बेटे को सीढ़ियों से फेंका


बिहार : एक बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब पार्टी के MLA पर जानलेवा हमला