(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nisha Dahiya Murder Case: निशा दहिया की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Nisha Dahiya Murder Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी निशा दहिया के कोच पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार किया है.
Accused arrested in Nisha Dahiya Murder Case: हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उनके भाई (Nisha Dahiya Murder Case) की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी निशा दहिया के कोच पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
बता दें कि गुरुवार को सोनीपत में निशा दहिया, उनकी मां और भाई को गोली मार दी गई थी. गोली लगने से खिलाड़ी और उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं. गांव हलालपुर में स्थित पहलवान सुशील कुमार रेसलिंग अकेडमी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. खरखोदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और अब उसने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यूनिवर्सिटी लेवल पर मेडल जीतने वाले निशा दहिया (मृतक) हलालपुर गांव की रेसलर थी.
कोच पवन अब भी फरार
हत्या का आरोप निशा दहिया के कोच पवन पर लग रहा है और वह अब भी फरार है. निशा के पिता दयानंद दहिया ने बताया कि कोच पवन ने निशा का ब्रेनवाश किया हुआ था. वह अक्सर पैसों की डिमांड करता था. उसने कई बार छेड़खानी और बदतमीजी भी की है. दयानंद दहिया ने कहा कि उन्होंने पवन को समझाया भी था और यह भी कहा था कि अगर वह नहीं सुधरा तो पुलिस से उसकी शिकायत करेंगे.
अकेडमी में बुलाकर की हत्या
निशा दहिया के चाचा जगदेव दहिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि निशा दहिया की बुधवार को तबीयत ठीक नहीं थी. वह घर से दवाई लेने के लिए निकली थी. बीच रास्ते में ही अकेडमी पड़ती है, जहां कोच पवन ने निशा को बुला लिया. दोपहर 2 बजे के आसपास कोच पवन ने निशा की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसके भाई और मां को भी अकेडमी में बुला लिया, जहां पर उसने पहले निशा और उसकी मां को गोली मारी. लेकिन जब निशा का भाई सूरज बचने के लिए भागा तो पवन के कुछ साथी ने करीब 500 मीटर तक उसका पीछा किया और फिर उसे भी गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- Nisha Dahiya Death Case: निशा के पिता का आरोप- कोच पवन बेटी से करता था छेड़खानी, पुलिस ने रखा 1 लाख रुपये का इनाम