बर्लिन: जर्मनी में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी. मामला था बिना धड़ वाले शव को देखे जाने का. पुलिस को जब यह सूचना मिली तो अफरा तफरी मच गई. लेकिन जांच करने पर सच्चाई कुछ और ही निकली. देश के दक्षिण हिस्से में बिना सिर वाले एक शव की जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि वह एक गुड़िया है.


बाडेन वुर्टमबर्ग में पुलिस ने बताया कि स्टुगार्ट के समीप रेमस्टॉल में एक नदी के पास कल रात किसी व्यक्ति को बिना सिर के धड़ जैसा कुछ नजर आया. वैसे उसके बदन पर कपड़े थे.


यह सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने संदिग्ध अपराध स्थल को घेर लिया. वहां से शव उठाने के लिए अग्निशमन कर्मचारियों को भी बुला लिया गया क्योंकि जहां यह था , वहां पहुंचना मुश्किल था.


पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब अग्निशमन कर्मी उसके पास पहुंचे तब उन्हें पता चला कि यह तो महज गुड़ियां (खिलौना) है.