पश्चिम बंगाल : रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष होने के एक दिन बाद बर्द्धमान पश्चिम जिले के रानीगंज इलाके में आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए थे.


जिलाधिकारी शशांक शेट्टी ने कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की गश्ती के साथ ही शांति हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि कल की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कल की हिंसा के बाद यहां पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’’


राज्य के श्रम मंत्री मलॉय घटक कल शाम रानीगंज पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान महेश मंडल की हत्या कर दी गई.


बहरहाल घटक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है. पुलिस ने कहा था कि भाजपा द्वारा रामनवमी जुलूस निकालने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने एक इलाके में घुसने का प्रयास किया जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं.


पश्चिम बंगाल के रानीगंज, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़पें जारी हैं. अभी तक इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. कई दुकान और मकान भी इस हिंसा की भेंट चढ़ गए.