शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही 30 लोगों के घायल होने की जानकारी भी दी गई है. जो बस दुर्घटना का शिकार हुई है वह पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर हिमाचल जा रही थी. चालक का नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में जा गिरी. मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें : सांप ने डसा तो पति ने पत्नी की कलाई में गड़ा दिए दांत, साथ मरने की थी इच्छा
पुलिस का कहना है कि घायल लोगों के पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह समझने की कोशिश हो रही है कि हादसे के वक्त हुआ क्या था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गया था. पहली प्राथमिकता लोगों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की होती है. इसके बाद हादसे के कारणों की जांच भी होगी.
यह भी पढ़ें : दार्जलिंग : जीजेएम चीफ के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
धलियारा यहां से लगभग 60 किमी दूर स्थित है. धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक एस गांधी ने कहा कि मृतकों की पहचान करना अभी बाकी है. अधिकारी ने कहा कि घायलों को कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.