हिसार: हरियाणा के हिसार में जैसे निर्भया कांड को दोहराया गया है. पहले 5 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया फिर बेहद बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी गई. वारदात को 24 घंटे से अधिक वक्त बीत चुका है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.


मंत्री ने जानकारी से किया इंकार



पूरे देश में इस शर्मनाक घटना की गूंज है पर हैरानी की बात है कि हरियाणा के ही एक मंत्री इस घटना की खबर नहीं. सोहना में एक कार्यक्रम में पहुंचे PWD मंत्री राव नरबीर सिंह से जब इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी से इंकार किया. हैरानी है कि ये उस सरकार के मंत्री हैं जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. जब मंत्री जी का ही ये हाल है तो सरकार से उम्मीद लगाए बैठे मासूम के परिवार को इंसाफ आखिर कैसे मिलेगा.


मां के साथ सो रही 5 साल की बच्ची को किडनैप कर किया रेप, फिर मार डाला


हर कोई पीड़ित परिवार के साथ


- प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि अगले 48 घंटों में वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


- पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे और परिवार के दो लोगों को नौकरी का भी आश्वासन दिया गया है.


- परिवार का बीपीएल कार्ड बनाया जाएगा और पक्का घर भी दिया जाएगा.


- हर वर्ग, हर तबके के लोग बच्ची की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. भीड़ इतनी थी कि हाइवे पर जाम लग गया. हर किसी ने बच्ची को श्रद्धांजलि दी.


- राज्य के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि एसआईटी मामले की जांच करेगी और बेहद जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा. ये महापाप है, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.


- पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है. पुलिस की कई टीमें गुनाहगारों की तलाश कर रही हैं.