आजमगढ़, एजेंसी। उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात ग्राम प्रधान के पति और उसके साथियों ने अपने घर पर आयोजित समारोह के दौरान हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.


देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर पिता और उसके पुत्र की हत्या किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रास्ता जाम कर प्रर्दशन किया। स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.


पार्टी में आमंत्रित था हीरालाल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घुड़सहना नाऊपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर दुधहर गांव की प्रधान के पति लालबहादुर यादव ने अपने घर में पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उसने देवगांव कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव को बुलाया था.


उन्होंने बताया कि लालबहादुर और हीरालाल के बीच प्रधान के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश थी, लेकिन दोनों के बीच घरेलू सम्बन्ध भी थे. सम्भवत: इसी वजह से हीरालाल को आमंत्रित किया गया था. पार्टी के बीच में ही लालबहादुर और हीरालाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद लालबहादुर ने अपने साथियों की मदद से हीरालाल और उसके पुत्र तेज बहादुर को गोली मार दी.


सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में जिससे हीरालाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गम्भीर रूप से घायल उसके बेटे ने लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


दोहरे हत्याकांड से ग्रामीणों में गुस्सा
इस दोहरे हत्याकांड से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने गांव में खासा हंगामा किया और सड़क पर रास्ता जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी खासे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पीएसी बल भी बुलाया गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है.


पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि लालबहादुर और हीरालाल दोनों की ही आपराधिक छवि है. पुलिस की टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही हैं. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से छानबीन में जुटी है.


ये भी पढ़ेंः


भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज


राज्यसभा चुनाव: बीजेपी को वोट देना पड़ा महंगा, विधायक विजय मिश्रा पार्टी से निष्कासित