जयपुर: लगता है जैसे जेल में मोबाइल और इंटरनेट आम बात हो गई है. कभी जेल के अंदर से राजसमंद कांड का आरोपी शंभूलाल रैगर वीडियो जारी करता है तो कभी जेल के अंदर से होली की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. पुलिस इस नए मामले में भी जांच की बातें कर रही है और अधिकारी जेल की सुरक्षा पर भरोसा जता रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक जयपुर सेंट्रल जेल में जमकर होली खेली गई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. शंभूलाल रैगर ने जोधपुर जेल के अंदर से वीडियो जारी किया था. अब सवाल ये है कि आखिर राजस्थान की जेलों में हो क्या रहा है.
खबर के मुताबिक जेल में बंद चार कैदियों ने होली की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर शेयर की हैं. जैसे ही ये तस्वीरें जेल के अधिकारियों ने देखीं, विभाग में हडकंप मच गया. अब ये जांच की जा रही है कि आखिर मोबाइल कैदियों तक कैसे पहुंचे.
राज्य सरकार ने भी जांच बैठा दी है और तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. जेलों पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद जयपुर जेल समेत अन्य जेलों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. एडीजी जेल भूपेंद्र कुमार ने कहा," हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं, ये गंभीर विषय है. हमें इससे निपटने के लिए स्ट्रेटजी बनानी होगी."