राम रहीम दीवाना है हनीप्रीत का: राखी सावंत
पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने राखी को नोटिस भेजा है. मोमिन ने ही अटारी हादसा पी़ड़ितों की लड़ाई लड़ी थी और सरबजीत का केस भी लड़ा था. और मोमिन ही गीता नाम की लड़की को इंसाफ दिलाने में जुटे हुए हैं.
राखी सावंत ने उठाए राम रहीम-हनीप्रीत के रिश्ते पर सवाल
उन्होंने कहा कि राखी ने सुर्खियां पाने के लिए बाप-बेटी के रिश्तों पर टिप्पणी की थी जो गलत है. अगर 30 दिन के अंदर राखी ने हर्जाना देकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो न्यायालय में केस दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हनीप्रीत की जिंदगी पर राखी सावंत ने किए बड़े खुलासे