सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक नवविवाहिता को दहेज के लालच में उसके पति ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. जिससे मौके पर ही नवविवाहिता की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


घटना जमोड़ी इलाके की है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज के लालच में आकर जिंदा जला दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 15 मई 2019 को अनिल सिंह के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि  शादी के बाद से ही मृतका का पति अनिल सिंह उससे 1 लाख रुपये दहेज मांगने लगा. जब आरोपी अनिल को दहेज समय पर नहीं मिला तो दहेज की जल्दबाजी में गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे उसने केरोसिन डालकर अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी पत्नी की मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि मृतका के मां और पिताजी पहले ही मर चुके हैं. जिसके बाद उसके बाबा ने उसका विवाह कराया था. जानकारी मिलते ही मृतका के बाबा मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के बाबा ने बताया कि अभी 20 दिन पहले ही उसकी पोती का रमना हुआ था. उन्होंने कहा, 'मेरी पोती ने दहेज प्रताड़ना की बात मुझे बताई थी. जिसके बाद हम लोग पैसा तैयार कर आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही मेरी पोती की मौत की खबर आ गई'. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.