Hyderabad Crime: हैदराबाद के पुंजागुट्टा मेट्रो स्टेशन के पास 15 युवकों की भीड़ ने एक 20 वर्षीय युवक की जमकर पिटाई कर दी. वारदात के बाद मौके से सारे युवक फरार हो गए. पीड़ित का नाम आई जयराम बताया जा रहा है. जयराम के कुछ दोस्त जब मौके पर पहुंचे तो हालत बेहद गंभीर थी. एक ने तुरंत पुलिस को कॉल किया. हालांकि मौके पर पुलिस के आने से पहले सारे आरोपी फरार हो चुके थे.


पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा एक छात्र है, जिसका नाम देवरगत श्रीराम है. उसने अपने 15 मित्रों के साथ शनिवार (11 फरवरी) को देर रात पंजागुट्टा मेट्रो स्टेशन के पास जयराम के ऊपर हमला कर दिया. पीड़ित और आरोपी खम्मम जिले के रहने वाले हैं. बताया गया कि वे दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. दोनों के बीच लंबे समय से छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद चल रहा था. 


वित्तीय मुद्दों को लेकर चल रहे थे मतभेद


पुंजागुट्टा इंस्पेक्टर सी हरिश्चंद्र रेड्डी ने बताया कि जब जयराम और उसके दो दोस्त पुंजागुट्टा मेट्रो स्टेशन के पास उससे मिलने गए, तो श्रीराम और 15 अन्य लोगों ने तीनों पर हमला किया और उन्हें जबरदस्ती एक कार में ले जाने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से श्रीराम और जयराम के बीच कुछ वित्तीय मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर किया.


मामला कि जांच में जुटी पुलिस 


पुलिस ने कहा कि देवरगत श्रीराम और उसके दोस्त जयराम से शनिवार को बदला लेने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए उन लोगों ने जयराम पर हमला किया था. जयराम की शिकायत पर पंजागुट्टा पुलिस ने श्रीराम और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पंजागुट्टा थाने के एसआई एन गिरिधर ने कहा कि जयराम एक निजी अस्पताल में भर्ती है.


ये भी पढ़ें: Moradabad Crime: विश्व हिंदू परिषद के नेता को मारी थी गोली, अब पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार