कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा के निकट पानीटंकी में एक घर में चल रहे अवैध टेलीफोन केंद्र का पता चला है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के खुफिया विभाग ने कल रात न्यू मार्केट इलाके में स्थित घर में छापेमारी की.
ओवैसी के खिलाफ याचिका पर अदालत में मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट देगी दिल्ली पुलिस
इस मामले में रणविजय सिंह को गिरफ्तार किया, जो छह महीने से उस मकान में टेलीफोन केंद्र का संचालन कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से 190 नेपाली और भारतीय सिम कार्ड, बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, चार लैपटॉप, एक व्यक्ति के नाम के तीन मतदाता पहचान पत्र और पांच जीएसएम गेटवे मशीन जब्त किया है.
आपकी 'पहचान चोरी' तो नहीं हुई ? आपके 'नाम' पर है कालाधन वालों की नजर
सिंह बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. वह वर्ष 2009 में कतर और उसके एक साल बाद ओमान में रह चुका है. वह वर्ष 2015 में सिलीगुड़ी में रहा था और इसी साल पानीटंकी में आया था. फिलहाल एजेंसियों उससे पूछताछ कर रही हैं. कौन-कौन लोग उसकी सहायता से बात करते थे, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही थी.