अमृतसर: अधिकारियों के मुताबिक, दुबई से अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एयर इंडिया के एक विमान से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का 15 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.


हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान के भीतर एक यात्री ने सीट पर सोना रखा हुआ था. एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क एवं राजस्व खुफिया निदेशालय ने कल संयुक्त अभियान चलाया जिस दौरान यह सोना बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.


अधिकारियों ने बताया कि दुबई से यहां पहुंचे, तरन-तारन जिले के रहने वाले तरनजीत सिंह और उसकी पत्नी सतिंदर कौर को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त सोने का मूल्य करीब 4.5 करोड़ रुपये है.