जैसलमेर: तीन अलग-अलग घटनाओं में BSF के दो जवानों के कथित आत्महत्या की बात सामने आ रही है, वहीं तीसरी घटना में छुट्टी पर घर लौट फ्लाइट लेफ्टिनेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पचास साल के डी के टम्टा ने खुद को अपनी राइफल से गोली मार ली. वो 56 बटालियन में बतौर हवलदार नियुक्त थे.


पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत निवासी टम्टा ने यह कदम उठाने से पहले अपने परिवार से फोन पर बात की. टम्टा के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, एक अन्य घटना में 20 गार्ड्स के हवलदार जोगिंद्र सिंह को स्टोर में लटकता हुआ पाया गया था. पुलिस ने बताया कि सिंह हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले थे. कथित रूप से पारिवारिक कलह के चलते उसने आत्महत्या कर ली.


फ्लाइट लेफ्टिनेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


वहीं एक और घटना में छुट्टियों में घर आये भारतीय वायु सेना के 27 साल के फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अयोध्या नगर के थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जोधपुर में तैनात गुप्ता छुट्टियों में भोपाल में अपने घर ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी आये हुए थे.


उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत जहर के कारण होने की आशंका है. लेकिन कारणों की पुष्टि पूरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. इस बीच, मामले के जांच अधिकारी और अयोध्या नगर के पुलिस थाना इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी का बयान दर्ज नहीं किया गया है.


हिमांशु के पिता राजेश गुप्ता का कहना है कि उनका बेटा भारतीय वायु सेना के जोधपुर एयरबेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त था. वो छुट्टियों में घर आया था. बीते सोमवार की शाम को वह घर से बाहर गया था और रात में घर आने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जे पी अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.


ये भी पढ़ें
मंदसौर में बोले राहुल गांधी 'जो मिट्टी में उतर कर लड़ेगा उसी को मिलेगी सरकार में जगह'
बिहार NDA में भूकंप की आहट, JDU के बाद LJP ने 7 सीटें मांगी, कहा- BJP अकेले नहीं जीत सकती
मंदसौर में बोले राहुल- PM के दिल में किसानों के लिए जगह नहीं, वह मेड इन चाइना को बढ़ावा दे रहे हैं