प्रेम प्रसंग के चलते कर दी पत्नी की हत्या और पुलिस में दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट
पुलिस ने कहा कि अलवर के रहने वाले चौधरी की बीती फरवरी में शादी हुई थी. उसकी पत्नी जयपुर में पढ़ाई कर रही थी. आरोपी के एक दूसरी महिला से रिश्ते थे जो अलवर की ही रहने वाली थी. आरोपी की प्रेमिका उस पर पत्नी से तलाक लेने के लिये दबाव डाल रही थी.
![प्रेम प्रसंग के चलते कर दी पत्नी की हत्या और पुलिस में दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट Income Tax Inspector arrested for allegedly killing his wife in Vadodara प्रेम प्रसंग के चलते कर दी पत्नी की हत्या और पुलिस में दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/07072807/gurugram-murder-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: वडोदरा में तैनात एक आयकर निरीक्षक को पुलिस ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या और उसका शव दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग के चलते उसने ऐसा किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( पूर्व ) हनुमान प्रसाद ने कहा , ‘‘लोकेश चौधरी (30) ने 11 अप्रैल को अपनी 28 वर्षीय पत्नी को जयपुर से वडोदरा बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसने बाद में उसका शव दफना दिया. पुलिस की एक टीम आज वडोदरा पहुंची और शव को बरामद किया. ’’
दर्ज कराई पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट
पुलिस को बहकाने के लिए उसने जयपुर में अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. अधिकारी ने कहा हालांकि बाद में उसने एक दूसरे शख्स की मदद से महिला की हत्या की बात कबूल ली.
आरोपी की प्रेमिका उस पर पत्नी से तलाक लेने के लिये दबाव डाल रही थी
पुलिस ने कहा कि अलवर के रहने वाले चौधरी की बीती फरवरी में शादी हुई थी. उसकी पत्नी जयपुर में पढ़ाई कर रही थी. आरोपी के एक दूसरी महिला से रिश्ते थे जो अलवर की ही रहने वाली थी. आरोपी की प्रेमिका उस पर पत्नी से तलाक लेने के लिये दबाव डाल रही थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)