Independence Day 2021: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर 55 अवैध पिस्तौल में 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी स्वतंत्रता दिवस से पहले की गई है. इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में स्पेशल सेल की तीन अलग-अलग टीमें काम में जुटी थी.


आरोपियों में से एक हरियाणा के कुख्यात कौशल गैंग का सदस्य है जबकि एक अन्य आरोपी को फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. फिलहाल वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और अवैध हथियारों की सप्लाई के काम में लग गया था. आरोपियों के नाम धर्मेंद्र, धीरज, विनोद और राजवीर सिंह है. राजवीर और धीरज यूपी के हाथरस के रहने वाले हैं जबकि विनोद उर्फ भोला यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है.


क्या है मामला?


स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि साउथ वेस्टर्न की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान इन 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन 1 में नॉर्थर्न रेंज स्पेशल सेल की टीम ने 7 अगस्त को बुराड़ी फ्लाईओवर के पास से एक वैगन-आर कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 25 अवैध पिस्तौल बरामद की गईं. दोनों की पहचान हाथरस निवासी राजवीर और धीरज के रूप में की गई. 


ऑपरेशन 2 में स्पेशल सेल की दूसरी टीम ने 9 अगस्त को नजफगढ़-ढांसा रोड से विनोद उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कुल 10 (2 सेमी ऑटोमैटिक और 8 देसी कट्टे) पिस्तौल बरामद की गईं. विनोद फिरोजाबाद, यूपी का रहने वाला है. उसके खिलाफ 2007 में दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में विनोद को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. वह पैरोल पर बाहर आया था और अवैध हथियारों की तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया.


ऑपरेशन 3 में स्पेशल सेल की टीम ने 13 अगस्त को द्वारका सेक्टर-23 से धर्मेंद्र उर्फ धर्मू को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 20 पिस्तौल बरामद की गईं हैं. वह मोटरसाइकिल पर सवार था और हथियार पीठ पर टंगे बैग में थे. पुलिस का कहना है कि धर्मू मेवात और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आता था और दिल्ली-गुरुग्राम के गैंग को सप्लाई करता था. पुलिस का ये भी दावा है कि वह कुख्यात कौशल गैंग का सदस्य है और उन्हें हथियार सप्लाई करता है.



यह भी पढ़ें:
यूपी: AAP का जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मांग
झारखंड: जज की मौत के मामले में CBI ने आरोपियों का कराया ‘फारेंसिक साइकोलॉजी टेस्ट’