भारतीय ने अमेरिकी विमान में की महिला से छेड़छाड़, स्वीकार किया अपराध
नई दिल्ली/वाशिंगटन : एक भारतीय नागरिक की अमेरिका में शर्मनाक करतूत सामने आई है. उसने न्यूजर्सी जाने वाले विमान में सो रही एक महिला सहयात्री के साथ छेड़छाड़ करने का अपराध स्वीकार किया है. अमेरिकी अटॉर्नी ने बताया कि 58 वर्षीय वीरभद्रराव कुनाम ने पिछले साल लॉस एंजिलिस से न्यू जर्सी जाने वाली वर्जिन अमेरिका रेड-आई उड़ान में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी.
यह भी पढ़ें : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : नकल करते पकड़े गए 360 छात्र, अधिकारियों पर भी गिरी गाज
नेवार्क पहुंचने पर 30 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया था
कुनाम विशाखापत्तनम का रहने वाला है. विमान के नेवार्क पहुंचने पर 30 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे एफबीआई ने संघीय हिरासत में ले लिया था. उस पर 30 से 60 दिन तक कारागार और 90 दिनों तक रोगी शराब उपचार केन्द्र में रहने की सजा सुनाई जा सकती है. नेवार्क की संघीय अदालत में उसे 22 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : पुलिसवालों को रिश्वत देकर पत्नी से मिलने होटल पहुंचा कैदी, कमरे की खिड़की कूद फरार
विमान में एक महिला की पास वाली सीट पर बैठा था
अदालत में दाखिल दस्तावेजों और दिये गये बयानों के मुताबिक, कुनाम पिछले साल 29 और 30 जुलाई को नेवार्क जाने वाले विमान में एक महिला की पास वाली सीट पर बैठा था. विमान ने जब उड़ान भरी तो महिला सो गई. कुनाम ने माना कि जब वह महिला नींद में थी, तब उसने अनुचित ढंग से उसे छुआ.
यह भी पढ़ें : दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे
महिला की नींद खुली और उसने कुनाम को उसे छूते हुये पाया
इसके बाद जब महिला की नींद खुली और उसने कुनाम को उसे छूते हुये पाया, तो उसने अपने साथ सफर कर रहे एक पुरुष यात्री को इस बारे में बताया. जांचकर्ताओं ने बताया कि उस व्यक्ति ने चालक दल के एक सदस्य से इस घटना के संबंध में शिकायत की.
यह भी पढ़ें : क्राइम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें