लंदन : इन दिनों ब्रिटेन में एक भारतीय को लेकर काफी चर्चा है. उसकी बहादुरी के किस्से लोग एक-दूसरे को सुना रहे हैं. यहां तक कि लंदन की पुलिस ने इस भारतीय की प्रशंसा की है. कुछ लोगों ने तो भारतीय को 'नायक' तक का खिताब दे डाला है.


दुकानदार ने एक नकाबपोश लुटेरे पर रेड डाई का छिड़काव कर दिया


दरअसल, ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक दुकानदार ने एक नकाबपोश लुटेरे पर रेड डाई का छिड़काव कर उसे दुकान से भगा दिया. इसे लेकर वह चर्चाओं में आ गया है. सेल्वन मनोहरन लंदन के पास एसेक्स में स्थित अपनी दुकान में थे.


दिल्ली: नाबालिग लड़की की कार में गोली मार कर हत्या


खाली थैला काउंटर पर फेंक कर उनसे उसमें नकदी डालने को कहा


जब बंदूक से लैस एक आदमी वहां घुस आया और एक खाली थैला काउंटर पर फेंक कर उनसे उसमें नकदी डालने को कहा. इसके बाद वह लुटेरा जब पीछे की तरफ मुड़ा तब मनोहरन ने डाई के दो कैन उठाए और उसके चेहरे पर छिड़क दिए.


41 साल के मनोहरन के ऐसा करने पर लुटेरा खाली हाथ वहां से भाग गया


41 साल के मनोहरन के ऐसा करने पर लुटेरा खाली हाथ वहां से भाग गया. उसके चेहरे पर लगा डाई का रंग कम से कम एक हफ्ते तक रहेगा. दो बच्चों के पिता मनोहरन ने कहा, ‘उसने केवल कहा कि थैली में पैसे डालो, मैं डर गया लेकिन फिर सोचा कि मैं उससे निपट सकता हूं. असल में वह एक किशोर था और मैंने सोचा कि देखते हैं, क्या होता है, मैं कोशिश करूंगा.’


JNU में सर्च ऑपरेशन खत्म, अब नजीब के रूममेट का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट


मनोहरन के अनुसार उनकी पत्नी यह जोखिम उठाने के लिए उनसे नाराज हैं


‘मेट्रो’ अखबार की खबर के अनुसार मनोहरन ने कहा कि उनकी पत्नी यह जोखिम उठाने के लिए उनसे नाराज हैं. लेकिन, उन्हें इस बात पर गर्व है कि वह अपनी दुकान एवं वहां पड़े 300 पाउंड की हिफाजत करने में सफल रहे.


'अपराधियों को पता है कि अगर वे यहां आएं तो मैं उनसे उलझूंगा'


मनोहरन ने कहा, ‘मुझे अब डर नहीं है. मैं बस आराम से जीना चाहता हूं. अपराधियों को पता है कि अगर वे यहां आएं तो मैं उनसे उलझूंगा. हर कोई कह रहा है कि मैं एक नायक हूं, मुझे बहुत गर्व है.’ एसेक्स पुलिस ने घटना के बाद इस सिलसिले में 16 एवं 17 साल के दो किशोरों को गिरफ्तार किया है.


शीना हत्याकांड की साजिश में शुरू से शामिल था पीटर मुखर्जी: सीबीआई