(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australia Crime: भारतीय मूल के शख्स पर कोरियाई महिलाओं को ड्रग्स देकर रेप करने और वीडियो बनाने का आरोप, हुए कई खुलासे
Sydney Rape: आरोपी धनखड़ ने महिलाओं को एक अपार्टमेंट के करीब सिडनी के हिल्टन होटल बार में बुलाता था और अपार्टमेंट में ले जाने के लिए महिलाओं के ड्रिंक्स में रोहिप्नोल या नींद की गोलियां मिला देता था.
Sydney Rape Case: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक भारतीय मूल के शख्स बालेश धनखड़ पर महिलाओं के खिलाफ रेप सहित अन्य अपराधों के 13 मामलों में मुकदमा चल रहा है. हाल ही में डेली मेल ने सिडनी में रह रहे भारतीय मूल के बालेश धनखड़ के कथित अपराधों की भयावह रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी धनखड़ कथित तौर पर सिडनी की ट्रेनों के लिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सलाहकार के रूप में कार्यरत था. इसके अलावा, वो एबीसी और फाइजर के लिए भी काम करता था. महिलाओं को फंसाने के लिए बालेश धनखड़ ने नौकरी के फर्जी विज्ञापन का इस्तेमाल किया था.
जाल में फंसी कोरियाई महिलाएं
रिपोर्ट के मुताबिक, बालेश धनखड़ ने खासतौर पर कोरियाई मूल की महिलाओं को निशाना बनाया था. धनखड़ पर रेप का आरोप लगाने वाली 13 पीड़ितों में से पांच कोरिया की थीं. बालेश धनखड़ ने उनको अपने जाल में फंसाने के लिए एक नकली नौकरी का विज्ञापन निकाला था. डेली मेल के हवाले से मनी कंट्रोल ने बताया कि धनखड़ ने ऐसी महिलाओं को काम पर रखने की पेशकश की, जो कोरियाई से अंग्रेजी में अनुवाद कर सकें.
महिलाओं को देता था ड्रग्स
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी धनखड़ ने महिलाओं को एक अपार्टमेंट के करीब सिडनी के हिल्टन होटल बार में बुलाता था और अपार्टमेंट में ले जाने के लिए महिलाओं के ड्रिंक्स में रोहिप्नोल या नींद की गोलियां मिला देता था. इसके बाद साथी लोगों के साथ उनके अपार्टमेंट में रेप करता था. रिपोर्ट में कहा गया है कि बालेश धनखड़ के पास हिडेन कैमरे से लैस अलार्म घड़ी थी, जिससे उसने अपने मोबाइल के कैमरे से जोड़ रखा था और उसका इस्तेमाल जाल में फंसने वाली सभी महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रिकॉर्ड करने के लिए किया था. उसके कब्जे से कुछ फुटेज बरामद की गईं, जिससे लग रहा था कि सारे काम सहमति से हुए थे. हालांकि, यह स्पष्ट था कि पीड़ित महिलाओं को कमरे में बनाये जाने वाले वीडियो के बारे में पता नहीं था.
यौन संबंधों की 47 रिकॉर्डिंग बरामद
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने कोरियाई महिलाओं के साथ बालेश धनखड़ के यौन संबंधों की 47 रिकॉर्डिंग बरामद की हैं. उसके जब्त किए गए लैपटॉप में पाए गए इन वीडियो में दिखा कि कई में महिलाएं बेहोश और शिथिल अवस्था में थीं. बता दें भारतीय मूल के बालेश धनखड़ पर जनवरी और अक्टूबर 2018 के बीच 13 बार बलात्कार का आरोप है. धनखड़ पर लगे अन्य आरोपों में बगैर सहमति की 17 आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग और अश्लीलता के एक अधिनियम के साथ ड्रग्स देने के 6 मामले भी शामिल हैं.