नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी है कि पिछले सप्ताह अमेरिका में जानलेवा हमले का शिकार हुआ भारतीय स्टूडेंट अब खतरे से बाहर है. पीड़ित तेलंगाना का रहने वाला है. इस मामले में युवक के परिजनों ने सराकर से मदद मांगी थी और विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी.
सैन फ्रांसिस्को स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास से रिपोर्ट मिली है : सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने गुरुवार देर रात ट्वीट किया, "मुझे सैन फ्रांसिस्को स्थित हमारे वाणिज्य दूतावास से रिपोर्ट मिली है." उन्होंने कहा, "हमले का शिकार शख्स मुबीन अहमद एक गैस स्टेशन पर काम करता है. एक बंदूकधारी ने मुबीन से पैसे मांगे और फिर उस पर गोली चला दी."
इडेन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. सौभाग्य से वह खतरे से बाहर : सुषमा स्वराज
सुषमा के मुताबिक, "उसे कैलिफोर्निया के इडेन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. सौभाग्य से वह खतरे से बाहर है. हम पुलिस के साथ इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं." मुबीन अहमद तेलंगाना के संगारेड्डी जिले का रहने वाला है. वह मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है और पार्ट टाइम जॉब करता है.
उसके परिवार को गुरुवार को इस घटना के बारे में पता चला
अमेरिका में जहां वह पार्ट टाइम जॉब करता है, वहीं पर उसे चार जून को पेट में दो गोलियां मार दी गई थी. हालांकि उसके परिवार को गुरुवार को इस घटना के बारे में पता चला. मुबीन के परिवार का कहना है कि कुछ लोग ग्राहक बनकर मुबिन के गैस स्टेशन पर पहुंचे. किसी बात पर विवाद होने के बाद उन्होंने उस पर गोलियां चला दी.
उसके रिश्तेदार अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे हैं
घायल मुबीन को फौरन कैलिफोर्निया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी हुई. शिकागो में रहने वाले उसके रिश्तेदार अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे हैं. इस बीच पूरे मामले पर भारतीय दूतावास भी नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें : भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर की दो-दो 'गर्ल फ्रेंड', जानिए गिरफ्तारी की फिल्मी कहानी
यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'