Criminals Deta: इस देश में गिरफ्तार हुए विदेशी अपराधियों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय, दूसरे नंबर पर है चीन
Nepal Criminal List: रिकॉर्ड्स से पता चला कि भले ही भारतीय नेपाल की अपराध सूची में सबसे ऊपर हैं, लेकिन चीनी नागरिकों ने हत्या सहित गंभीर अपराध किए हैं.
Nepal Criminal List: नेपाल में कई तरह के अपराधों के लिए गिरफ्तार किये गए विदेशी अपराधियों को लेकर इस देश की पुलिस ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक, विदेशी अपराधियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर भारतीय नागरिक हैं. इसके बाद दूसरे नंबर चीन के लोग हैं. पुलिस डेटा का हवाला देते हुए काठमांडू पोस्ट ने ये सूचना दी है. वहीं, नेपाल पुलिस मुख्यालय ने बताया कि साल, 2023 में 20 देशों के 92 विदेशी नागरिकों पर आपराधिक गतिविधियों का आरोप लगाया गया है. इनमें से 27 भारत के और 22 चीन के नागरिक हैं.
अपराधों में भारतीयों की संख्या है अधिक
नेपाल पुलिस के अनुसार, पड़ोसी देश में अपराध करने वाले भारतीयों की संख्या अभी भी अधिक हो सकती है. वे खुली सीमा, स्थानीय भाषा और सांस्कृतिक समानता के कारण गिरफ्तारी से बच सकते हैं. रिकॉर्ड्स से यह भी पता चला कि भले ही भारतीय अपराध सूची में सबसे ऊपर हैं. लेकिन, चीनी नागरिक उन लोगों में से थे जिन्होंने हत्या सहित गंभीर अपराध किए थे. वहीं, पुलिस ने इस साल दो चीनी नागरिकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि किसी अन्य विदेशी नागरिकों के खिलाफ ऐसा कोई मामला नहीं है.
इन अपराधों में हुई गिरफ्तारियां
नेपाल में इस वित्तीय साल में कुल 27 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 13 पर सीमा शुल्क चोरी, 5 पर नकली करेंसी का कारोबार करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, अन्य लोगों पर वर्जित दवाओं, जबरन वसूली, अपहरण और जालसाजी के आरोप थे. इसके अलावा, इस साल नशीली दवाओं की तस्करी के लिए 5 और नकली करेंसी के कारोबार के लिए एक थाई नागरिक के गिरफ्तार होने के साथ थाई इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे.
नेपाली पुलिस ने साल 2021-22 में पुलिस ने 41 देशों के कुल 108 विदेशियों को गिरफ्तार किया, इनमें 31 भारतीय, 16 चीनी और 13 बांग्लादेशी थे. इसी तरह, साल 2020-2021 में कुल मिलाकर 14 अलग-अलग देशों के 30 विदेशियों को हिरासत में लिया गया. उन पर अन्य अपराधों के अलावा तस्करी, जालसाजी, यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी के आरोप थे. पीडोफिलिया से संबंधित आरोपों पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें एक अमेरिकी और एक फ्रांसीसी शामिल था.