By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 16 Mar 2018 11:46 AM (IST)
नई दिल्ली: एक तरफ मोदी सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत के साइबर अधिकारी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक साइबर सुरक्षा चीफ गुलशन राय ने गुरूवार को कहा कि वे शायद ही कभी नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन की गड़बड़ियों से सावधान रहने की तरफ इशारा किया.
गुलशन राय ने कहा, "इस प्रकार के ट्रांजैक्शन में एक दिक्कत है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि डिजिटल मार्केटप्लेस का रेगुलेटर कौन है?." उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमारे ये सिस्टम नहीं बन पाया है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की शिकायतों का निपटारा कैसे किया जाए. राय ने कहा कि एटीएम और क्रेडिट कार्ड का फ्रॉड बेहद जटिल होता है और इन समस्याओं का हल निकालना भी बेहद मुश्किल है.
राय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की तरफ से आयोजित की गई एक कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इस दौरान उपभोक्ता मामले मंत्री राम विलास पासवान भी मौजूद थे. साइबर अधिकारी ने कहा, "मेरा बैंक में एक अलग खाता है जिसमें थोड़ी राशि रखी जाती है. अगर मुझे डेबिट कार्ड में ऐसा करना है, तो मैं उस खाते में 25,000 डाल देता हूं और लेनदेन करता हूं ताकि मुझे राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में न जाना पड़े."
चलते ऑटो में महिला संग गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, तीनों आरोपी गिरफ्तार
Hyderabad Police: 4 दिन बेटे की लाश के साथ रहते रहे अंधे मां-बाप, जब बदबू आई तो पुलिस के पास पहुंची खबर और फिर...
डॉक्टर-इंजीनियर जैसे पढ़े-लिखे भी बन रहे साइबर क्राइम के शिकार, क्या है वजह?
गैंगस्टर, जिसके अपराध गाथा से ज्यादा चर्चित हुई 'प्रेम कहानी'!
D-कंपनी से लेकर साइबर माफिया तक: संगठित अपराध की एक लंबी कहानी
इस सत्र में नहीं पास होगा वक्फ संशोधन बिल, अगले सत्र तक बढ़ेगा संसदीय समिति का कार्यकाल
संभल हिंसा पर बोले वकील- पूर्व नियोजित थी हिंसा, दूसरा सर्वे ‘एडवोकेट कमिश्नर’ के आदेश पर हुआ
राजकुमार की शादी में हुआ था अनोखा काम, पत्रलेखा ने एक्टर की मांग में भरा था सिंदूर, जानें वजह
मुसीबत में फंसा इंडियन तो पाकिस्तानी छात्र ने की मदद! ईरान से वायरल हो रहा खूबसूरत वीडियो